क्रिकेटखेल

आज अफगानिस्तान की जीत में हमारी जीत : न्यूजीलैंड जीती तो सेमीफाइनल का सपना रह जाएगा अधूरा

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल सकते हैं। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो भारत का रास्ता बंद हो जाएगा।

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के लिए मैच अहम

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड का समीकरण सीधा है। उसे मैच जीतना है और सेमीफाइनल में एंट्री करनी है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की आस कायम रखने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की जीत से भारत को भी काफी फायदा होगा। भारत का आखिरी मैच सोमवार को नामीबिया से होगा।

अफगानिस्तान की जीत में हमारी जीत

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी निर्भरता अब अफगानिस्तान पर है। अगर अफगानिस्तान कुछ चमत्कार या कमाल करती है, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

न्यूजीलैंड जीता तो…

आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत जाता है, तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए 8 प्वाइंट होंगे। ऐसे में उसके पाकिस्तान के बाद ग्रुप-2 में सबसे ज्यादा प्वाइंट हो जाएंगे। अगर न्यूजीलैंड जीता तो भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो जाएगा।

अफगानिस्तान जीता तो…

इस मुकाबले में अफगानिस्तान जीत जाता है, तो भारतीय टीम के लिए उम्मीदें बढ़ेंगी। लेकिन अगर अफगानिस्तान इस मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करता है, तो उसके भी सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल जाएंगे। ऐसा होने के लिए भारतीय टीम को नामीबिया को हराना जरूरी है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button