Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश

यूक्रेन से जबलपुर पहुंचा आसिफ रजा अंसारी : बोले- सरकार और यूक्रेन के लोगों ने की मदद, मां ने सांसद और पीएम को दिया धन्यवाद

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की ऑपरेशन गंगा के तहत वतन वापसी का सिलसिला जारी है। इस बीच जबलपुर के अधारताल रामनगर निवासी आशिक अली अंसारी के पुत्र आसिफ रजा अंसारी शुक्रवार को घर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : MP के यूक्रेन में फंसे 454 छात्रों में से 304 की घर वापसी; नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय को लेकर कही ये बात

बार्डर पार कराने में सहयोग कर रहे यूक्रेन के लोग

जबलपुर के छात्र आसिफ ने बताया कि यूक्रेन के हालात अब और भी अधिक बिगड़ गए है। वहां फंसे लोग अब ज्यादा घबरा रहे हैं। वहां के यूक्रेनी लोग भी हम लोगो को बॉर्डर पार कराने में मदद कर रहे हैं। बार्डर के बाद हमारी सरकार औए इंडियन एम्बेसी पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से दिल्ली और दिल्ली से जबलपुर पहुंचने तक सांसद राकेश सिंह हमारी पल पल की खबर लेते रहे। उनकी मदद और सरकार के प्रयासों से मैं अपने घर पहुंचा हूं।

यूक्रेन से छात्र पहुंचा परिजनों के पास

रूस यूक्रेन में जंग शुरू होने के बाद सांसद राकेश सिंह को छात्र आसिफ रजा की फंसे होने की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क स्थापित कर छात्र की भारत वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दियाथा. सांसद राकेश सिंह ने गुरुवार की रात 3 बजे आसिफ को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव कराया और अगली फ्लाइट से जबलपुर लाने की व्यवस्था की। जुमे के दिन सुबह 10 बजे आसिफ जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। बच्चे की सुरक्षित वापसी पर घरवालों के चेहरे खिल गए।

ये भी पढ़ें : MP में गजब संयोग : सीएस और डीजीपी के बच्चे भी समान कैडर में, आज से एकसाथ सेवाएं देंगी 2 पीढ़ियां

मां ने पीएम मोदी और सांसद को दिया धन्यवाद

आसिफ रजा अंसारी की मां तबस्सुम अंसारी ने कहा कि मेरा बेटा घर आ गया है। बेटे की वापसी से मैं बहुत खुश हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद राकेश सिंह को धन्यवाद देती हूं। जबलपुर एयरपोर्ट पर महामंत्री पंकज दुबे, पूर्व एमआईसी कमलेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेश राजपूत ने छात्र की आगवानी कर उसे घर तक पहुंचाया। बता दें कि अब तक जबलपुर की दो बेटियां व एक बेटा वापस लौट चुके हैं। दो बेटियां रिया पाठक और इशिता ठाकुर भी रास्ते में हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button