भोपालमध्य प्रदेश

MP के यूक्रेन में फंसे 454 छात्रों में से 304 की घर वापसी; नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय को लेकर कही ये बात

भोपाल। मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यूक्रेन फंसे छात्रों को लेकर बयान दिया है। गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि मप्र के 304 छात्रों की वापसी हो चुकी है। शेष 150 छात्रों के परिजनों के संपर्क में हैं। वहीं गृह मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कही ये बात।


304 लोगों की प्रदेश वापसी हो चुकी है: गृह मंत्री

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है। शेष 150 छात्रों से परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं। भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और सुचि आज भारत आ रही हैं।

ये भी पढ़ें : देश के पहले सस्पेंड IAS अरविंद जोशी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

गांवों में कांग्रेस नहीं बची : गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का फोकस आज सिर्फ ट्विटर, टीवी और पेपर पर ही है। गांव में आज कांग्रेस बची ही नहीं है, इसलिए किसी भी तरह के अभियान का कोई फायदा ही नहीं होगा।


देश को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते

इसके साथ ही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला। गृह मंत्री ने कहा कि आपदा में अवसर की बात करने वाले कमलनाथ जी व दिग्विजय जी देश को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के बाद कांग्रेस और उसके नेता बौखला गए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button