
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल पूछना चाहता हूं, कल फिर वचन पत्र की बैठक हुई। वो वचन पत्र की बैठक नहीं है, फिर से महा झूठ पत्र बन रहा है। क्योंकि पिछली बार जो कुछ कहा उसको किया नहीं अब फिर एक और झूठ पत्र, जिसमें जो मन में आए सब जोड़ दो करना तो है नहीं, फिर से वह बनाया जा रहा है। जनता इस झूठ को जानती है और इस झूठ पर भरोसा नहीं करेगी। लेकिन एक सवाल कमलनाथ जी आपने जो वचन पत्र में कहा था वो तो किया नहीं।
सीएम ने आगे कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं जो 2018 तक चलती थी, उनमें से एक योजना थी हमारी भारिया, सहरिया और बेगा बहनों को 1000 रुपए की राशि हम देते थे, हर महीने देते थे और वो इसलिए देते थे कि घर की जरूरी आवश्यकताएं, विशेषकर बच्चों के पोषण के लिए फल, सब्जी, दाल, किराने का सामान खरीदें लेकिन 15 महीना कमलनाथ जी आपने अति पिछड़ी जनजातियों की बहनों को बेगा, भारिया, सहरिया उनके हक को छीना और 1000 रुपए आपने 15 महीने तक नहीं दिया। जब फिर हमारी सरकार आई तो फिर हमने वह पैसा उनके खाते में डालना शुरू किया। कमलनाथ जी बेगा, भारिया और सहरिया बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था। क्यों पोषण आहार अनुदान की राशि आपने बंद की, हम जवाब मांग रहे हैं।
G-20 समूह में 20 देशों के समूह भाग लेंगे
सीएम ने बताया कि इंदौर में G-20 समूह की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूहों की पहली बैठक हो रही है। केन्द्रीय कृषि मंत्री भी इस बैठक में भाग ले रहें हैं। इस बैठक में जिसकी अध्यक्षता G -20 समूह की भारत कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 20 देशों के समूह भाग लेंगे। कृषि उत्पादन बढ़ाने, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, क्लाइमेट चेंज के प्रभाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। मुझे विश्वास है कि इस बैठक का पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय काम कर रहा है। अनेकों उपलब्धियां हमने हांसिल की है और एग्रीकल्चर ग्रोथ मध्य प्रदेश की कई वर्षों से 18% से ज्यादा रही है। सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से लेकर कई क्षेत्रों में हमने काम किया है। आज उन उपलब्धियों और योजनाओं को भी G-20 समूह के सामने रखूंगा।
विकास यात्रा कर्मकांड नहीं जनसेवा का महायज्ञ है : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि विकास यात्राएं मध्य प्रदेश में निरंतर जारी है और जैसा कि मैंने आपको बताया कि विकास यात्रा कोई कर्मकांड नहीं जनसेवा का महायज्ञ बन गई है। अनेकों नवाचार विकास यात्रा के अंतर्गत हो रहे हैं। छतरपुर जिले में श्रद्धांजलि परियोजना के अंतर्गत, अगर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो बिना आवेदन के उसको शासकीय योजनाओं के लाभ मिल जाएं, इसका अभियान चला रहे हैं। चाहे वह अनुग्रह राशि हो संबल के अलग-अलग लाभ हों। दिव्यांग जनों के लिए शिविरों का आयोजन करके उपकरण वितरित करने का काम किया जा रहा है।
धार जिले में ड्रोन आधारित नेनो यूरिया छिड़काव के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। वैसे ही उमरिया जिले में कम्युनिटी केयर फॉर सेम चाइल्ड एक अलग अभियान चल रहा है। बड़वानी में मिशन बाल शक्ति जिसमें कुपोषित बच्चों के पोषण पुनर्वास के लिए जब वो केंद्र से वापस लौटकर आते हैं ड्राई फ्रूट और शुद्ध घी से निर्मित लड्डू बांटने का अभियान एक जन सहयोग से चलाया है। एनीमिया मुक्त अभियान के अंतर्गत ब्लड टेस्ट करके बेटियों का हो चाहे बहनों का हो आयरन फोलिक एसिड गोलीओं का वितरण।
डिंडौरी में मिलिट उत्पादों के स्टॉल, जैविक खेती का प्रमोशन, स्कूल और छात्रावास में बच्चों की परीक्षा की तैयारी और यात्रा आने के पूर्व लोक कल्याण शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। अच्छा काम करने वाले कोटवार हों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या रसोईया हों उनका भी सम्मान किया जा रहा है। नर्मदापुरम में सहारा अभियान चल रहा है। जहां दिव्यांगों को बाकी किटों का वितरण हो रहा है। विकास वृक्ष अभियान चल रहा है, प्रत्येक गांव में 10 पेड़ लगाए जा रहे हैं।
हरदा में साइबर सखी, खरगोन में सिकल सेल एनीमिया मुक्त अभियान और लाभान्वित वार्डवार सूची बुकलेट और मार्गदर्श का ऐसे अलग-अलग, इंदौर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही और उत्कृष्ट छात्रों से संवाद और सम्मान। जबलपुर में घर-घर सर्वे करके हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह के नवाचार हो रहे हैं। सफलतापूर्व जन समर्थन के साथ विकास यात्रा आगे बढ़ रही है।
#भोपाल : सीएम #शिवराज बोले- #कमलनाथ से एक सवाल पूछना चाहता हूं, कल फिर वचन पत्र की बैठक हुई। वो वचन पत्र की बैठक नहीं है, फिर से महा झूठ पत्र बन रहा है। जनता इस झूठ को जानती है और इस झूठ पर भरोसा नहीं करेगी।@ChouhanShivraj @BJP4MP @OfficeOfKNath #MPVikasYatra #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sMkJT3JRHc
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 13, 2023