
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की गाड़ी को लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने घेर लिया और उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए तिरंगे को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत की। यह घटना उस समय हुई जब जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकल रहे थे।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया और तिरंगे के अपमान करने वाले शख्स को गाड़ी से दूर ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे भारतीय समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।
खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध
लंदन में पहले से ही खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही एस. जयशंकर कार्यक्रम खत्म कर बाहर आए, प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान एक शख्स भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गया और रास्ता रोक लिया। उसने सार्वजनिक रूप से तिरंगे का अपमान किया, जिसे भारतीयों ने बेहद निंदनीय बताया है।
सुरक्षा बलों ने लिया एक्शन
घटना के होते ही सुरक्षा बलों ने तुरंत एक्शन लिया और प्रदर्शनकारी को वहां से हटा दिया। वहीं, अन्य खालिस्तान समर्थक नारेबाजी करते रहे। ब्रिटेन में भारतीय समुदाय इस घटना से बेहद नाराज है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
भारतीय समुदाय में आक्रोश
इस घटना के बाद लंदन में भारतीय मूल के नागरिकों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय समुदाय ने ब्रिटिश सरकार से मांग की है कि तिरंगे के अपमान में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। भारतीयों ने यह भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ब्रिटिश प्रशासन ठोस कदम उठाए। भारत सरकार से भी उम्मीद की जा रही है कि वह इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर उठाएगी और ब्रिटिश सरकार से इस पर औपचारिक जवाब मांगेगी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब विदेशों में खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावासों के बाहर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भारत सरकार पहले भी इन घटनाओं पर कड़ा विरोध जता चुकी है और इन देशों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
जयशंकर ने कहा- PoK मिलते ही कश्मीर मुद्दा होगा हल
इस घटना के कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भारत का रुख स्पष्ट किया।
जयशंकर ने कहा, “हमने कश्मीर के ज्यादातर मुद्दों का हल निकाल लिया है। अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था। फिर वहां विकास, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें काफी वोटिंग हुई, तीसरा कदम था।”
उन्होंने आगे कहा, “हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर का वह भाग है, जिसे पाकिस्तान ने जबरदस्ती अपने कब्जे में रखा है। जब वह हिस्सा वापस आ जाएगा, तब कश्मीर का मुद्दा पूरी तरह हल हो जाएगा।”
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 06 March 2025 : मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
One Comment