
इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार सुबह हॉस्पिटल की पार्किंग के पास एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महेश के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए सोनकच्छ से इंदौर आया था। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दे दी है।
क्या है मामला ?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनकच्छ (देवास) निवासी महेश पिछले कुछ दिनों से एमवाय हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा था। सोमवार सुबह उसने अस्पताल की पार्किंग में लगे एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक पर्ची मिली है, जिसमें अस्पताल से संबंधित जानकारी दर्ज है। साथ ही पर्ची में मृतक के भाई किशोर का मोबाइल नंबर लिखा था, जिसके बाद उसे सूचना दे दी गई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
आत्महत्या का कारण बीमारी से परेशान होना
जांच अधिकारी भारत सिंह परिहार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण बीमारी से परेशान होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है( पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, राहत के कोई संकेत नहीं, पूर्वी हिस्सों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी