राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: एक शरीर से जुड़े 2 सिर, 4 हाथ वाले जुड़वा भाइयों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार इलाके के चर्चित जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत हो गई है। ग्राम खैदा के दोनों भाइयों का शरीर आपस में जुड़े हुआ था। दोनों की उम्र 20 साल थी। एक शरीर वाले इन भाइयों के दो सिर, 4 हाथ और एक धड़ था। संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत हुई है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दोनों की मौत हो गई। शिवनाथ और शिवराम के परिवारवालों का कहना है कि रात को दोनों को तेज बुखार आया था। सुबह दोनों भाई कमरे में मृत मिले। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगले महीने था जन्मदिन

शिवनाथ और शिवराम का दिसंबर में जन्मदिन था। बता दें कि 21 दिसंबर 2001 को राजकुमार साहू के परिवार में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। परिवार ने जन्म की खुशी ज्यादा नहीं मनाई थी। क्योंकि दोनों बच्चों के धड़ आपस में जुड़े थे और उनके पैर दो ही थे। जबकि हाथ चार और सिर 2 थे। उसी समय आसपास के इलाके इन बच्चों के जन्म की खूब चर्चा हुई।

स्कूटी चलाते वीडियो हुआ था वायरल

करीब 2 साल पहले शिवनाथ और शिवराम का सोशल मीडिया एक वीडियो पर खूब वायरल हुआ। दोनों ने 30 जनवरी 2019 को हीरो डुएट को मॉडिफाइ कराकर स्कूटी खरीदे थे। साथ ही स्कूटी को चलाने में कम्फर्ट के लिए सीट के नीचे गद्दा लगा दिया था। स्कूटी चलाते हुए वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो खूब वायरल हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button