ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई में I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक : संयोजक के नाम पर लग सकती है मुहर, 28 दल… 62 नेता होंगे शामिल; सीट शेयरिंग पर भी चर्चा संभव

मुंबई। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक गुरुवार (31 अगस्त) से मुंबई में शुरू हो रही है। ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी। इस बैठक में दो नई पार्टियां शामिल हो रही हैं। शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे। बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक का नाम तय करने के अलावा समन्वय समिति का गठन किए जाने की उम्मीद है।

मुंबई की बैठक में क्या-क्या होना है?

पटना में जिस गठबंधन की नींव पड़ी थी, बेंगलुरु में उसे I.N.D.I.A. नाम मिल गया. अब मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है। बैठक में गठबंधन का लोगो (LOGO) और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है। सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा।

पटना में बनी थी सहमति

पटना में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी की थी। करीब 20 पार्टियों को बैठक के लिए न्योता भेजा गया था। हालांकि, पटना की बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। वहीं विदेश में होने की वजह से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी बैठक में मौजूद नहीं थे। लेकिन उनकी ओर से कहा गया था कि हम विपक्षी गठबंधन में हैं। पटना बैठक में सभी दलों के नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी।

गठबंधन को बेंगलुरु बैठक में मिला नाम

कांग्रेस की मेजबानी में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में 26 पार्टियों के नेता जुटे। बेंगलुरु बैठक में इस गठबंधन को नया नाम मिला था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि, नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. होगा।

ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी की महाबैठक : नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है UPA का संयोजक, बोले- लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button