राष्ट्रीयव्यापार जगत

खुदरा निवेशकों को RBI का तोहफा: PM मोदी 12 नवंबर को लॉन्च करेंगे आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम

नई दिल्ली। गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम’ लॉन्च करेंगे। इस स्कीम के तहत रिटेल इन्वेस्टर्स को प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों गवर्नमेंट सिक्योरिटीज मार्केट का ऑनलाइन एक्सेस मिलेगा। ये अभी तक केवल चुनिंदा निवेशकों जैसे बैंक और संस्थागत निवेशकों के लिए ही खुले थे। इसी साल 5 फरवरी को गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई रिटेल डायरेक्ट सुविधा का एलान किया गया था।

फ्री में खोल सकेंगे गिल्ट अकाउंट

इस स्कीम के तहत रिटेल इन्वेस्टर फ्री में आरबीआई के साथ अपना गवर्नमेंट सिक्योरिटीज अकाउंट (गिल्ट अकाउंट) ओपन करने के साथ ही उसे मेंटेन कर सकेंगे। निवेशक एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अकाउंट को ओपन करवा सकेंगे। इस स्कीम को भारत के सॉवेरन बॉन्ड मार्केट को इंडिविजुअल खरीदारों के लिए खोलने और इन्वेस्टर बेस बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है।

गवर्नमेंट सिक्योरिटी मार्केट का ऑनलाइन एक्सेस

इस साल जुलाई में आरबीआई ने कहा था कि इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल निवेशक प्राइमरी ऑक्शन में भाग लेने के साथ ही निगोसिएटेड डीलिंग सिस्टम ऑर्डर मैचिंग (Negotiated Dealing System-Order Matching Segment) या NDS-OM में भी निवेश कर सकेंगे।

2005 में लॉन्च किया गया था एनडीएस-ओम

सेंट्रल बैंक के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को निगोसिएटेड डीलिंग सिस्टम ऑर्डर मैचिंग (एनडीएस-ओम) कहते हैं। इसके जरिए सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग की जाती है। 2005 में इसे लॉन्च किया गया था। इस सिस्टम को सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन में पारदर्शिता लाने के लिए डिजाइन किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button