
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनावी साल में लगातार नियुक्तियां की जा रही है। एक बार फिर 3 प्राधिकरण में नियुक्ति हुई है। जिसमें पीतांबर टोपनानी कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, दिलीप शाह सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं राजेश यादव देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। अब इन सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
तीन प्राधिकरण में हुई नियुक्ति
दरअसल, मप्र सरकार ने तीन विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश बुधवार की रात जारी किए थे। आदेश के अनुसार, राजेश यादव को देवास विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष, पीताम्बर टोपनानी को कटनी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष और दिलीप शाह को सिंगरौली विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इनका कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP News : विकास प्राधिकरण देवास, कटनी और सिंगरौली में अध्यक्ष नियुक्त; आदेश जारी