अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरव्यापार जगत

सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप, OpenAI के CEO ने आरोपों को बताया झूठ

Sam Altman: चैट जीपीटी डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन ने संघीय अदालत में गंभीर आरोप लगाए हैं। 30 वर्षीय एनी ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि, 1990 के दशक के अंत से 2000 के दशक की शुरुआत तक सैम ने उनके साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ की। उनका दावा है कि यह शोषण मिसौरी में उनके बचपन के दौरान हुआ था। एनी ने यह मुकदमा सोमवार को दायर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई के खिलाफ एक दशक तक के यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

सोमवार (6 जनवरी) को दायर मुकदमे में एनी ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि, उनका शोषण तब शुरू हुआ जब वे 3 साल की थीं। जब अंतिम घटना हुई, तब सैम एडल्ट था और वह नाबालिग थी। एनी ऑल्टमैन पहले भी सोशल मीडिया पर यह दावा कर चुकी है कि सैम ऑल्टमैन ने उनका शोषण किया था। उनका कहना है कि यह शोषण लंबे समय तक चला था। इस मुकदमे में एनी ने अपने भाई सैम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

देखें पोस्ट…

आरोपों पर सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा

39 वर्षीय सैम ऑल्टमैन ने मंगलवार (7 जनवकी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां और भाइयों की तरफ से इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया। परिवार ने एन के आरोपों को दुखद और “पूरी तरह से झूठा” करार दिया है। परिवार ने आरोप लगाया कि एन ने लगातार और पैसे मांगे और जब मना किया गया तो झूठे आरोप लगाए हैं।

बयान में कहा गया कि “जो भी आरोप लगाये गए हैं, उससे हमारा पूरा परिवार बहुत अधिक परेशान है।” सैम ने यह भी कहा कि “एनी हमसे अधिक पैसों की मांग कर रही है। पिछले सालों में हमने एनी का सपोर्ट करने और उसे स्टेबिलिटी देने में मदद करने के लिए कई तरीकों से प्रयास किया है।”

क्या है कानून

मिसौरी राज्य कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति 31 साल की उम्र तक बचपन में हुए यौन शोषण के खिलाफ दावा कर सकता है। एनी ऑल्टमैन हर्जाने के लिए मुकदमा कर रही हैं, उनका कहना है कि उन्हें गंभीर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है और उनके मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए मेडिकल बिल बढ़ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल सैम ऑल्टमैन की निजी संपत्ति 2 बिलियन डॉलर (17167 करोड़ रुपए) से अधिक अनुमानित की गई थी, जिसमें वीसी फंड और स्टार्टअप निवेश भी शामिल हैं। उन्होंने कई बार यह कहा है कि उनके पास ओपनएआई में कोई इक्विटी नहीं है।

ये भी पढ़ें- एप्पल के नए CFO बने भारतीय मूल के केवन पारेख, कई अन्य भारतीयों ने लहराया अपनी सफलता का परचम, देखें लिस्ट!

संबंधित खबरें...

Back to top button