दुनिया की बड़ी कंपनियों जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को भारतीय नागरिकों द्वारा चलाया जा रहा है। इस बीच स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एप्पल (Apple) ने भी एक भारतीय मूल के व्यक्ति, केवन पारेख, को अपना नया CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) नियुक्त किया है। केवन पारेख 1 जनवरी 2025 से एप्पल कंपनी में CFO का काम कर रहें हैं। पारेख की इस अचीवमेंट के बाद लोगों ने उन्हें सराहना शुरू कर दिया है।
शिकागो यूनिवर्सिटी से पूरी की पढाई
केवन पारेख ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने एमबीए किया। उन्होंने 1993 में मिशिगन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की और तीन साल बाद शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री 1999 में पूरी की।
जनरल मोटर्स से की काम की शुरुआत
केवन पारेख ने 11 साल तीन महीने तक ऐपल में काम किया, जिसके बाद उन्हें सीटीओ (CTO) के पद पर प्रमोशन मिला। पारेख की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने साल 2004 में जनरल मोटर्स में काम करना शुरू किया था, जहां वे ट्रेड डेवलपमेंट टीम में थे। इसके बाद, उन्होंने अमेरिका में जीएम मोटर्स में पांच साल और थॉमसन रॉयटर्स में चार साल काम किया।
देखे ये लिस्ट-
पारेख के साथ ऐसे कई भारतीय हैं जिन्होंने पद को हासिल किया है। उनमें शामिल हैं-
- ऐपल सीएफओ – केवन पारेख
- माइक्रोसॉफ्ट सीईओ – सत्या नडेला
- अल्फाबेट गूगल सीईओ – सुंदर पिचाई
- यूट्यूब सीईओ – नील मोहन
- Adobe सीईओ – शांतनु नारायण
- वर्ल्ड बैंक ग्रुप सीईओ – अजय बंगा
- आईबीएम सीईओ – अरविंद कृष्णा
- इन्फोसिस सीईओ – साहिल पारेख
- NetApp सीईओ – जार्ज कुरियन
- Micron टेक्नोलॉजी – संजय मल्होत्रा
- Novartis सीईओ – वसंत नरसिम्हन
- Flex सीईओ -रेवाती अद्वैती
- Motorola mobility सीईओ – संजय झा
- Cognizant सीईओ – रवि कुमार एस