
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर अबुझमाड़ के इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है। एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है। तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल पर रुक-रुक कर दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।
जवानों ने नक्सलियों को घेरा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर-कांकेर जिले की बॉर्डर पर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवानों को गश्त में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जब दल के जवान क्षेत्र में पहुंचे, तब आज सुबह लगभग आठ बजे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी की है। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में तीन जगहों पर चल रहे एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, राजौरी में भी मुठभेड़ जारी