
भोपाल। मध्य प्रदेश गृह मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यानी कि गुरुवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर गलत आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यालय में भोजन और नाश्ते का भुगतान सरकारी पैसे से किया है।
ये एक प्रकार से सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार भी है। हम इसको लेकर के विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति में शिकायत दर्ज कराएंगे और कार्यवाही की मांग करेंगे।
#भोपाल: #विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर #नरोत्तम_मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, प्रश्न संदर्भ समिति में कांग्रेस विधायक #जीतू_पटवारी के खिलाफ #बीजेपी विधायक करेंगे शिकायत।@drnarottammisra #MPVidhansabha @jitupatwari@BJP4MP @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yRcBvce2HA
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 23, 2022
सदन में झूठे दस्तावेज लहराए : गृह मंत्री
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा में की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि विधानसभा जैसे पवित्र स्थान में झूठ बोला जाता है सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे और गांव लूटने का काम कोई तीसरा कर रहा था अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस में झूठ बोलने की होड़ लगी थी। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कल सदन में कही सरकारी पैसे से बीजेपी कार्यालय में भोजन कराया गया कहा था। इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता पूरे समय सदन में प्रतिष्ठा ‘अ’ को लहरा-लहरा कर दिखाते रहे। जबकि, परिशिष्ट ‘ब’ नहीं दिखाया गया, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि बीजेपी से भुगतान हुआ। होटल पलाश के बिल लगे हुए हैं।
दस्तावेज छिपाकर झूठ बोला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पलास होटल में सभी का ऑर्डर जाता है। सरकारी और पार्टी का भी ऑर्डर जाता है लेकिन, परिशिष्ट ‘ब’ को छिपाकर जीतू पटवारी ने झूठ बोलने के लिए सदन का उपयोग किया। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से जीतू पटवारी की शिकायत करेंगे। प्रश्न समिति में मामला ले जाएंगे। ऐसे झूठ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा कांग्रेस झूठ और भ्रम की राजनीति करती है। बीजेपी इस मामले में अपने स्तर पर अलग कार्रवाई करेगी, जिसकी जानकारी जल्द ही बीजेपी कार्यालय द्वारा दी जाएगी।
विधायक कुणाल चौधरी ने कहा- चोरी की चोरी और सीनाजोरी
#भोपाल: #बीजेपी_कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसे से खाना खिलाने के मामले ने तूल पकड़ा, विधायक #कुणाल_चौधरी ने दिया गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा को जवाब, कहा चोरी की चोरी और सीनाजोरी।@KunalChoudhary_ @drnarottammisra#MPVidhansabha @BJP4MP @INCMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Hz5fYrrzZH
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 23, 2022
ये भी पढ़ें: Congress PC Live : MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार, कमलनाथ होंगे मुख्यमंत्री