इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: नशे की हालत में घूम रहे थे 5 युवक, कार की छत पर बैठा था एक; आईटी कंपनी और बैंक में करते हैं काम

इंदौर में कुछ लड़कों को नशे की हालत में सड़क पर हंगामा करना भारी पड़ गया। विजय नगर पुलिस ने एक कीमी तक पीछा कर पांचों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीती रात 5 लड़के नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। कार सवार पांच युवकों में से एक कार की शत पर बैठा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विजय नगर पुलिस को तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतल और ग्लास मिले।

आईटी कंपनी में काम करते हैं युवक

बताया जा रहा है कि, पांचों युवकों में से 4 युवक आईटी कंपनी में काम करते हैं। वहीं एक युवक बैंक मैनेजर के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button