
अनुज मीणा- भोपाल के आसपास ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कई पर्यटन स्थल हैं। इसके साथ ही प्रदेश ने हरियाली की चादर भी ओढ़ रखी है। यहां झरने, पहाड़ियां भी हैं। इन जगहों पर हर साल शहर से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। सितंबर से मार्च के बीच प्रदेश के पर्यटन स्थलों का घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि मार्च के बाद गर्मी शुरू हो जाती हैं और उसके बाद बारिश।
ऐसे में मानसून खत्म होने के बाद ही अधिकतर पर्यटक घूमने के लिए निकलते हैं। ग्रीन एडवेंचर के प्रमुख संजय मधुप के मुताबिक, इन महीनों में हर माह लगभग भोपाल से 1000 से 2000 कॉलेज के स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं। ठंड आते-आते ये आंकड़ा और भी बढ़ जाता है।
रातापानी, पचमढ़ी और अमरकंटक जा रहे सबसे अधिक पर्यटक
इस समय शहर से सबसे अधिक पर्यटक पचमढ़ी, रातापानी जंगल और अमरकंटक घूमने के लिए जा रहे हैं। पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़, पांडव गुफाएं, बी फॉल्स, जटाशंकर गुफाएं, हांडी खोह, चौरागढ़ आदि दर्शनीय स्थल हैं। सांची, उज्जैन, पातालपानी झरना, कोलार डेम, भीमबेटका शैलाश्रय, विदिशा भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। इन जगहों पर पयर्टक ट्रैकिंग और एडवेंचर का मजा भी लेते हैं, क्योंकि इन स्थलों में कई पहाड़ी इलाके हैं, जहां पैदल जाना होता है।
एडवेंचर लोकेशन्स पर ग्रुप के साथ जाता हूं घूमने
मुझे घूमने फिरने का काफी शौक है। मैं ग्रुप के साथ एडवेंचर लोकेशन्स पर घूमने के लिए जाता हूं। हाल ही में हम अपने ग्रुप के साथ पचमढ़ी घूमने के लिए गए थे। हमारे ग्रुप में हमारे साथ 50 से भी अधिक सदस्य शामिल थे। यहां पर हांडी खोह, जटाशंकर महादेव, धूपगढ़, चौरागढ, पांडव गुफा आदि जगह भ्रमण करने पहुंचे। बी फॉल सहित अन्य मनोरम नजारे भी देखे। इस दौरान ट्रैकिंग सहित अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज भी की। मेरी पत्नी भी साथ में थी, जिससे फैमिली टाइम भी स्पेंड कर पाया। इससे पहले रातापानी, तिरूपति बालाजी, मांडू, राजस्थान सहित कई जगहों की विजिट कर चुका हूं। हम एडवेंचर लोकेशन्स पर सितंबर से मार्च के बीच ही घूमने जाते हैं। – नेपाल सिंह, मेंबर, एमपी-एमएसएसएस टीम
मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों की भरमार
मुझे एडवेंचर लोकेशन्स के साथ ही धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए अपने दोस्तों के साथ जाता हूं। फिलहाल में प्रदेश के ही पर्यटन स्थलों ही घूम रहा हूं, क्योंकि हमारे आसपास ही काफी सारे पर्यटक स्थल हैं इसलिए पहले मैं इन्हें घूमने चाहता हूं। बारिश के मौसम में एडवेंचर लोकेशन्स पर हादसों का डर रहता है और मार्च के बाद गर्मी शुरू हो जाती हैं, जिससे बीमार हो सकते हैं इसलिए हम सितंबर के बाद घूमने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में मैं रातापानी जंगल, भीम बैठका, सतपुड़ा, भोजपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर जा चुका हूं। – संदीप यादव, पर्यटक