ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : कार की डिक्की में मिला डेढ़ क्विंटल संदिग्ध पनीर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की जांच

भोपाल। त्योहारी सीजन में अमानक और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कोहेफिजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार की डिक्की से डेढ़ क्विंटल संदिग्ध पनीर जब्त किया है। पुलिस ने पनीर को अमानक मानते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। यह पनीर सीहोर से भोपाल लाया जा रहा था और इसके बाद इसे बस के जरिए अशोक नगर भेजा जाना था।

कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी एक एंबेसडर कार की डिक्की और ऊपर बड़ी मात्रा में पनीर रखा मिला। पुलिस ने पनीर को जब्त कर लिया और खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को सूचित किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है।

देखें वीडियो

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने शुरू की जांच

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पनीर किसका है और यह अमानक है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। पनीर सीहोर से भोपाल के नादरा बस स्टैंड लाया जा रहा था, जहां से इसे बस के माध्यम से अशोक नगर भेजा जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है।

त्योहारों में बढ़ी मावा और पनीर की खपत

त्योहारों के सीजन में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस दौरान इनकी तस्करी या अमानक उत्पादों की बिक्री भी बढ़ सकती है। भोपाल में ग्वालियर, भिंड, मुरैना जैसे जिलों से मावा आता है, लेकिन कई बार इनमें मिलावट या मानकों से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम त्योहारों के दौरान खासतौर पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : शराब दुकानों के बाहर छलका रहे थे जाम, आबकारी विभाग ने 12 शराब दुकानों पर दी दबिश, ठेले और गुमटियां भी किए जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button