इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में चले लात-घूंसे, पानी भरने को लेकर दो होटल संचालक आपस में भिड़े, देखें VIDEO

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रविवार अलसुबह पानी भरने की बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों होटल संचालकों के बीच हाथापाई हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और मामले को शांत करवाया।

तीन इमली बस स्टैंड का मामला

थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक, रविवार अलसुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन इमली बस स्टैंड के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचे तो पानी भरने को लेकर दोनों में विवाद हो रहा था। दोनों ही होटल संचालक है और सुबह-सुबह यात्री बस आने से पहले अपने होटलों में पीने और अन्य कार्य के लिए नल से पानी भरते हैं। देखें वीडियो…

पुलिस ने की दोनों पक्षों पर कार्रवाई

दोनों होटल संचालकों के बीच जल्दी पानी भरने को लेकर यह विवाद होना बताया जा रहा है। घटना के बाद दोनों के विवाद का वीडियो भी वायरल हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर कार्रवाई की है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से 16 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड भी दिया; 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button