इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : हनुमान जन्मोत्सव पर रणजीत हनुमान मंदिर में दिखा अनोखा नजारा, दक्षिण भारतीय शैली की थीम पर की गई सजावट

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी हनुमान जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के प्रसिद्ध और प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में गुरुवार (6 अप्रैल) सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर भक्तों के मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिला। इस बार मंदिर की सजावट दक्षिण भारतीय शैली की थीम पर की गई है।

दक्षिण भारतीय शैली की थीम पर हुई सजावट

135 वर्ष प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में स्थापना के समय से ही हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की परंपरा चली आ रही है। इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव पर रणजीत हनुमान मंदिर कुछ खास और अलग दिखाई दिया। हनुमान जन्मोत्सव पर रणजीत हनुमान मंदिर की सजावट दक्षिण भारतीय शैली (थीम) आजंनेय कोट्‌टारम् (मां अंजनी पुत्र का महल) के आधार पर की गई।

साउथ इंडियन ड्रेस में नजर आए मंदिर के पुजारी

मंदिर के पुजारी और भक्त मंडल के सदस्य भी साउथ इंडियन ड्रेस में नजर आए। सभी सफेद मुंडु (लुंगी), सफेद शर्ट और सफेद गमछा डाले नजर आए। मंदिर सजाने का काम मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में गेंदे के फूल, मधुकामिनी के फूल और केले के पत्तों की सजावट भी की गई है। इसके अलावा मंदिर को सजाने के लिए 400 मीटर कपड़ा, 8 हजार रनिंग फीट लकड़ी का भी इस्तेमाल किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव होने से गुरुवार को सुबह से रात तक तीन बार विशेष शृंगार और आरती की जाएगी। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा हुआ है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

इंदौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button