गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

OPPO Enco Buds भारत में आज होंगे लॉन्च, 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ समेत मिलेंगे कई फीचर्स

नई दिल्ली। भारत में आज OPPO के Oppo Enco बड्स ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी के ये लेटेस्ट TWS Earbuds एंट्री-लेवल सेगमेंट में आएंगे और ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राहकों को इस डिवाइस के साथ क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और लंबा प्लेबैक टाइम मिलेगा। Oppo Enco Buds को अप्रैल में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। ये इयरफोन नॉइज रिडक्शन तकनीक के साथ आते हैं जो कॉल के दौरान एक्टिव हो जाते हैं। ये 8mm ड्राइवर्स, ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आते हैं।

Oppo Enco Buds की कीमत

थाईलैंड में Oppo Enco Buds को THB 999 (लगभग 2,300 रुपए) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी बड्स को इसी रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Oppo Enco Buds के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के अनुसार ईयरबड्स में 8mm डायनेमिक ड्राइवर हैं जो भारी Bass प्रदान करते हैं। इयरफोन ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। Oppo Enco Buds लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर रहे है, जिसमें चार्जिंग केस के साथ कुल 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी है और चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से ईयरफोन को ढाई घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इयरफोन एक स्मार्ट एल्गोरिथ्म के साथ आते हैं जो इंटेलिजेंट कॉल नॉइज रिडक्शन को आपकी आवाज को डिस्टर्बेंस-फ्री फोन कॉल्स करने में सक्षम बनाता है। ये धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 सर्टिफाइड है और प्रत्येक का वजन 4 ग्राम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button