गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

64 लाख में नीलाम हुआ चार साल पुराना स्मार्टफोन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

दुनियाभर में लोग iPhone के दिवाने हैं, लेकिन ऐसी दिवानगी कि 50 हजार का फोन 64 लाख में बिक गया। हैरानी की बात ये है कि इस आईफोन में न तो सोना-चांदी लगा था, न ही उसमें हीरे-जवाहरात गढ़े गए थे। इतना ही नहीं यह कोई नया मॉडल नहीं बल्कि 2017 में आया iPhone X है। सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक यूजर ने इस पुराने फोन को मॉडिफाई करके निलामी के लिए ई-कॉमर्स साइट पर डाला था। जिसके बाद इसकी निलामी 63,97,000 रुपए में हुई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि 1 मिलियन डॉलर की बोली लगी है, लेकिन iMore के मुताबिक इसके लिए 86 हजार डॉलर की ही बोली लगाई गई है।

क्या है खास

आईफोन में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता है। ऐसे में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट केन पिलोनेल ने आईफोन X में ही USB टाइप C पोर्ट लगा दिया। इस पोर्ट को लगाने के बाद भी आईफोन काम कर रहा है। बाद में केन ने इस फोन को eBay पर नीलामी के लिए डाल दिया।

ई-कॉमर्स साइट पर हुई नीलामी

Pillonel इंजीनियरिंग का एक छात्र है जिसने iPhone X के चार्जिंग पोर्ट को मोडिफाई करके टाईप-सी पोर्ट लगाया है। सबसे खास बात यह है कि iPhone X में टाईप-सी पोर्ट लगने के बाद फोन चार्ज भी हो रहा है और डाटा ट्रांसफर भी हो रहा है। मोडिफाई iPhone X को इसी साल अक्टूबर में तैयार किया गया था और 1 नवंबर को eBay पर इसे नीलाम किया गया। एपल लंबे समय से अपने आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता आ रहा है। iPhone X को भी 2017 में लाइटनिंग पोर्ट के साथ ही पेश किया गया था।

इन शर्तों के साथ हुई नीलामी

दुनिया के पहले टाईप-सी पोर्ट वाले आईफोन यानी iPhone X की नीलामी कुछ शर्तों के साथ हुई है जिनमें से एक यह है कि जिसने iPhone X की बोली लगाई है वह फोन को ना अपडेट करेगा और ना ही री-स्टोर करता है। इसके अलावा फोन को फॉर्मेट करने की भी इजाजत नहीं है।

बनाना पड़ा खुद का पीसीबी

iPhone X में टाईप-सी पोर्ट को लगाना इतना आसान भी नहीं था जितना हमें लग रहा है। Pillonel ने रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से Apple C94 कनेक्टर को मोडिफाई किया और फिर फीमेल टाईप-सी पोर्ट की मदद से खुद का PCB बोर्ड बनाया। उसके बाद लंबी टेस्टिंग के बाद फोन को फाइनल टच दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button