
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के चक पाटनी गांव के पास बारातियों से भरी बस ने बाइक सवारों को रौंदा फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, सागर-भोपाल मार्ग पर यह हादास हुआ है। बस में सवार सभी नर्मदापुरम जिले के डोलरिया गांव से बीना शादी में गए थे। वहीं, ग्यारसपुर के नादौर गांव के दो मजदूर बाइक पर काम के लिए निकले थे। बता दें कि बाइक सवार सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी अचानक उनके सामने आने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई पास में ही एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। इस दौरान बस में करीब 50 बाराती सवार थे।