ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा : क्योंझर में खड़े ट्रक से टकराई वैन, 8 लोगों की मौत; कई घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के क्योंझर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एनएच-20 पर यात्रियों से भरी एक वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि गाडि़यों के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक गंजम के दिगपहांडी के रहने वाले थे।

मां तारिणी मंदिर जा रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक, वैन में सवार लोग घटगांव तारिणी मंदिर, दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान क्योंझर के घाटगांव में नेशनल हाईवे 20 पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा मंदिर से तीन किलोमीटर पहले हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज क्योंझर जिला अस्पताल और कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि, यात्रियों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान ये ट्रक से जा भिड़ी। संभावना जताई जा रही है कि, कोहरे की वजह से वैन का ड्राइवर ट्रक को नहीं देख पाया होगा और हादसा हो गया।

वैन सवार लोग गुरुवार रात (30 नवंबर) करीब 8.30 बजे घर से निकले थे और शुक्रवार (01 दिसंबर) सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- चुनाव में व्यस्त रहा तेलंगाना… अचानक राज्य में घुस गई आंध्र प्रदेश पुलिस, रातोंरात आधे नागार्जुन सागर बांध पर किया कब्जा; खोल दिया डैम का गेट

संबंधित खबरें...

Back to top button