ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा के सुंदरगढ़ में हादसा : कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, छह लोगों की मौत, पांच घायल

सुंदरगढ़। ओडिशा के सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक वैन कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसा हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास हुआ। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हादसा हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास शुक्रवार देर रात 2:30 बजे हुआ। यात्रियों को ले जा रही एक वैन ट्रक से टकरा गई थी।

हादसे में कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि इलाके में धुंध के कारण हादसा। ‘कीर्तन’ पार्टी दिवाली के अवसर पर एक कार्यक्रम के लिए चक्कपलाई गांव गई थी और कार्यक्रम के बाद अपने गांव लौट रही थी। मृत लोगों की पहचान जिले के कंडागोड़ा और समरपिंडा गांवों के निवासियों के तौर पर हुई हैं। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए सरकार से सहायक राशि की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी हैं।

सरकार से अनुग्रह राशि की मांग

हादसे में घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए सरकार से अनुग्रह राशि की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।

ये भी पढ़ें- UP News : हाथरस में अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक ही परिवार के बच्चे समेत चार की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button