
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक फर्जी लेटर बनाकर गैस एजेंसी में नौकरी पाने वाले को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने झांसी से आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए यह लेटर बनाया था और वह स्वयं उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लेटर देने इंदौर पहुंचा था। क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत मिलने के बाद आरोपी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एजेंसी में दिया सिफारिश पत्र
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, अवंतिका गैस लिमिटेड के राहुल ने शिकायत दर्ज कराई थी। गैस कंपनी के कार्यालय में 20 जुलाई को एक लिफाफा लेकर एक व्यक्ति आया था। कथित तौर पर नौकरी लगाने के नाम से पीएमओ के नाम का सिफारिश पत्र देकर गया था। पत्र में दीपक अवस्थी नामक व्यक्ति को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी में रखने के लिए सिफारिश की गई थी। कंपनी ने अपने स्तर पर जब छानबीन की गई तो लेटर पूरी तरह से फर्जी पाया गया।
#इंदौर : #गैस_एजेंसी में नौकरी के लिए बनाया फर्जी #पीएमओ का लेटर, यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर पत्र देने पहुंचा था इंदौर, शिकायत के बाद #क्राइम_ब्रांच ने आरोपी को झांसी से किया गिरफ्तार, देखें #VIDEO #Indore #IndoreCrimeBranch @dcpcrimeindore@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/KhI39lWhj9
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2024
आरोपी को झांसी से किया गिरफ्तार
इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा झांसी के रहने वाले व्यक्ति दीपक अवस्थी (35) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। वहीं मंगलवार को क्राइम ब्रांच द्वारा झांसी से दीपक अवस्थी को गिरफ्तार किया गया है। दीपक ने यह पत्र नौकरी पाने के लिए लिखा था यह उसने क्राइम ब्रांच के सामने कबूल कर लिया है।
वर्दी जब्त करेगी पुलिस
आरोपी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की पुलिस की वर्दी पहनी गई थी। पुलिस अब झांसी जाकर उसे भी जब्त करेगी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : मुंहबोले भाई ने बहन के साथ की लूट की वारदात, महिला के घर में घुसकर मारपीट कर सोने के आभूषण लेकर हुआ फरार