राष्ट्रीय

CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 3 महीने के लिए बढ़ाई मुफ्त राशन योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में खत्म हो रही इस योजना को अब जून 2022 तक जारी रखा जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। बता दें कि ये नवगठित सरकार का पहला निर्णय है।

15 करोड़ लोगों को फायदा

सीएम योगी ने कहा कि देश के 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें – आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमतें

3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

सीएम योगी ने बताया कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इस निर्णय के बाद राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा।

‘सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना’

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है। इस योजना से अब जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Yogi Adityanath’s Oath : दूसरी बार UP के CM बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

संबंधित खबरें...

Back to top button