भोपालमध्य प्रदेश

World No Tobacco Day: भोपाल में अजय देवगन, अक्षय एवं शाहरुख के पोस्टर पर पोती कालिख, पुतला फूंककर जताया विरोध

भोपाल। राजधानी में विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर गुटखा विज्ञापन को लेकर विरोध जताया। डॉक्टर ने कैंसर पीड़ितों के साथ मिलकर मंगलवार को पिपलानी क्षेत्र में अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के पोस्टर पर बने चेहरों पर कालिख पोती। कालिख पोतकर तीनों फिल्म स्टार का पुतला भी फूंका गया।

ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पर EOW की कार्रवाई; मंदसौर, भोपाल एवं इंदौर के ठिकानों पर की छापेमारी

फिल्म स्टार को फॉलो करते हैं युवा

भोपाल में गुटखा विज्ञापन को लेकर फिल्म अभिनेताओं का विरोध किया गया। डॉक्टर ने कहा कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे जिम्मेदार स्टार गुटखा जैसी खतरनाक चीजों का विज्ञापन करते हैं। युवा उनको फॉलो करते हैं। यह स्टार जो भी करते हैं, युवा भी वैसा बनने का प्रयास करते हैं। इनके कारण ही लोगों के गुटखा का चलन बढ़ गया है। अभी विज्ञापन के होर्डिंग पर कालिख पोती है अगर सामने से मिलेंगे, तो मुंह पर कालिख पोती जाएगी।

पहले भी विज्ञापन को लेकर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पान मसाला और गुटखा के विज्ञापन को लेकर काफी विवाद हुआ था। अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए थे। वहीं एक अन्य विज्ञापन में भी वह तंबाकू का विरोध करते नजर आए हैं। इसको लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

…मुझे कई ऑफर्स आते हैं : अक्षय

बता दें कि साल 2018 में अक्षय कुमार एक वीडियो में कह रहे थे कि ‘मुझे कई ऑफर्स आते हैं। मुझे कई बड़े-बड़े गुटखा कंपनी के ऑफर्स आते हैं कि करो और अनगिनत सुनने वाले अमाउंट देने को तैयार होते हैं। लेकिन बात उसकी नहीं है, लेकिन स्वस्थ भारत के लिए मैं वो काम नहीं करूंगा। गलत काम नहीं करूंगा।’

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button