क्रिकेटखेल

रोजर बिन्नी के नामांकन के खिलाफ आपत्तियां खारिज, BCCI अध्यक्ष बनने का रास्ता हुआ साफ

पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्वाचन अधिकारी एके जोती ने उनके नामांकन पर आपत्तियों को खारिज कर दिया है। बता दें कि रोजर बिन्नी BCCI अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं। नए BCCI अध्यक्ष का आधिकारिक तौर पर 18 अक्टूबर को एलान होना है।

कुछ सदस्यों की आपत्ति

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एएम रामामूर्ति और एन श्रीपाथी ने एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी की ओर से BCCI इलेक्शन में दावेदारों को नामित/नियुक्त करने की योग्यता पर सवाल उठाया था। उनकी आपत्ति इस बात पर आधारित थी कि मैनेजिंग कमेटी का कार्यकाल 3 अक्टूबर को खत्म हो चुका था, ऐसे में बिन्नी का नामांकन लीगल नहीं है। यह भी मुद्दा उठाया गया कि मैनेजिंग कमेटी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव और AGM आयोजित कराने में फेल रही है।

आपत्ति खारिज की

चुनाव अधिकारी एके जोति ने इस आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि KSCA के साथ सत्यापन पर यह पाया गया कि एसोसिएशन ने 12 सितंबर 2022 और 14 सितंबर 2022 को लेटर्स के माध्यम से 31 दिसंबर 2022 तक AGM और चुनाव आयोजित करने की अनुमति के लिए सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन दिया था। सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार के कार्यालय ने अपने पत्र दिनांक 19 सितंबर 2022 के माध्यम से KSCA को 31 दिसंबर 2022 तक AGM और चुनाव आयोजित करने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly ने BCCI अध्यक्ष पद से हटने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

इसके साथ ही रोजर बिन्नी को नामित करने के लिए KSCA की ओर से दाखिल नामांकन आवेदन सभी पहलुओं में पूर्ण पाया गया है। ऐसे में सभी आपत्तियां खारिज की जाती हैं।

चुनाव का हिस्सा है आपत्ति दाखिल करना

जानकारी के मुताबिक, यह आपत्तियां निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया का ही हिस्सा थीं। बीसीसीआई चुनाव के लिए इलेक्टोरल रोल (निर्वाचक नामावली) को अंतिम रूप देने से पहले निर्वाचन अधिकारी राज्य संघ के किसी भी नामित प्रतिनिधि के खिलाफ किसी भी तरह की असहमति को आमंत्रित करते हैं। ऐसे में किसी भी आपत्ति का सत्यापन करने के बाद ही इलेक्टोरन रोल की अंतिम सूची जारी की जाती है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button