
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का ‘एक्स’ अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अरबी भाषा में बीजेपी सांसद के X हैंडल से कई पोस्ट शेयर कर दिए हैं। माना जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है।
सांसद ने दर्ज कराई शिकायत
सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। वहीं, पुलिस अब जांच में जुट गई है और अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही ये पता लगाया जा रहा कि इसे कहां से हैक किया गया है।
हैकर ने शेयर किया अश्लील कंटेंट
हैकर ने सांसद के अकाउंट को हैक करने के बाद अश्लील कंटेंट शेयर कर दिया है। इसमें स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट डाला गया है। एक्स एकाउंट हैक हो जाने के बाद सांसद शेजवलकर की तस्वीरें और पुरानी पोस्ट गायब हो गई हैं। एक्स हैंडल पर उनका एक भी वीडियो या फोटो नहीं दिख रहा है।