क्रिकेटखेलताजा खबर

PAK vs NZ : फखर जमान और बारिश ने पाकिस्तान दिलाई जीत, डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

बेंगलुरु। वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 21 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है और सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं फखर जमान ने 81 गेंद पर नाबाद 126 और कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए।

बारिश ने 2 बार डाला खलल

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन बनाए थे, तभी बारिश दखल दिया और टारगेट रिवाइज करके 41 ओवर में 342 रन कर दिया गया। यहां पाकिस्तानी टीम को 19.3 ओवर में 182 बनाने थे। दोबारा खेल शुरू होने पर पाकिस्तान ने अगले 3.3 ओवर में 40 रन बना डाले। 25.3 ओवर के बाद जब दोबारा मैच रुका तब पाकिस्तान ने एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे। इसके बाद खेल नहीं हो सका और पाक टीम 21 रन से जीत गई।

डकवर्थ लुईस नियम से मिली जीत

दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 25.3 ओवर तक पाकिस्तान को 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने थे, लेकिन उसका स्कोर 200 रन था। इस वजह से पाकिस्तान को 21 रन से जीत मिली। बता दें कि डकवर्थ लुईस मेथड हर गेंद पर बदलता रहता है और विकेट के अनुसार चलता है।

पाकिस्तान को 22वें ओवर में बारिश ने परेशान किया। फिर कुछ देर बाद खेल शुरू हुआ और पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का टारगेट दिया गया। यानी अगले 19.3 ओवर में पाक टीम को 182 रन स्कोर करने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पारी कुछ देर ही चल सकी और 26वें ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी। इस दौरान पाकिस्तान टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 200 रनों के स्कोर पर पहुंच गई थी(

न्यूजीलैंड के पारी बेकार गई

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 94 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। वहीं, कप्तान विलियम्सन ने 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने 41 रन बनाए। फखर जमान की आंधी और आसमानी बारिश ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शानदार पारियों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट लिए। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट झटका।

बाबर-फखर के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी

पाकिस्तान की जीत में ओपनर फखर जमान की अहम भूमिका रही। फखर जमान ने 81 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके लगाए। कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बाबर-फखर के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्हें टिम साउदी ने चलता किया। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान 21 रन से जीत गया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button