
नुसरत भरूचा और अनुद सिंह ढाका की फिल्म जनहित में जारी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। वहीं अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। मेकर्स ने अनाउंसमेंट की है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन सिर्फ 100 रुपए की टिकट होगी। विनोद के मुताबिक इसका मकसद फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना है ताकि आज के लिए जरूरी एक सही बात लोगों तक मनोरंजक तरीके से पहुंच पाए।
फिल्म का ट्रैक भी हुआ रिलीज
फिल्म ‘जनहित में जारी’अपने पहले ट्रेलर के रिलीज होने के समय से ही ट्रेंड हो रही है। फिल्म के पहले गाने ने भी लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इसका टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो गया है। इस ग्रूवी, स्वैग से भरे टाइटल ट्रैक को रफ्तार और नकाश अजीज ने स्वरबद्ध किया है। यह गाना महिला सशक्तिकरण को सेलिब्रेट करता है। इस फन और कैची ट्यून को प्रीणी सिद्धांत माधव ने कंपोज किया है और राज शांडिल्य ने इसके हार्ड हिटिंग बोल लिखे हैं।
फिल्म के निर्माताओं विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने टाइटल ट्रैक के लॉन्च के मौके पर ही फिल्म के दाम कम रखने का ऐलान किया। दोनों ने कहा कि फिल्म के टिकट पहले शुक्रवार को पूरे देश में सिर्फ सौ रुपए रखे जाएंगे।
इसलिए दी 1 दिन की खास छूट
फिल्म के दोनों प्रोड्यूसर पहली बार एक्टिवेट किए गए इस विचार पर बोले, फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का एक आदर्श पैकेज है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसे कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- नुसरत भरूचा स्टारर ‘Janhit Mein Jaari’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, फिल्म में ‘निरोध’ बेचने वाली एक लड़की का निभा रहीं किरदार
कब रिलीज हो रही है फिल्म
जय बसंतू सिंह निर्देशित फिल्म ‘जनहित में जारी’श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से बनी भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म है। अपनी पिछली फिल्म ‘धाकड़’से उबरने की कोशिश कर रहे कॉरपोरेट घराने जी स्टूडियोज की ये अगली अहम फिल्म है। फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने रही है।