राष्ट्रीय

अचानक डाउन हुआ जियो का नेटवर्क, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे शिकायत

फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क हुआ फेल

जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह डाउन हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने #Jiodown हैशटैग के साथ जमकर ट्वीट किए। यूजर्स के मुताबिक सुबह 10 बजे से जियो के नेटवर्क में प्रॉब्लम आ रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जियो को ट्रोल किया जा रहा है। पिछले दिनों वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप्प हो जाने के बाद लोगों को लगा था कि उनके इंटरनेट में प्रॉब्लम है। हालांकि, इस बार यूजर्स का कहना है कि उनके नेटवर्क में ही प्रॉब्लम है। खबर लिखे जाने तक जियो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नेटवर्क हुआ गायब

देश के ज्यादातर हिस्सों से जियो यूजर्स नेटवर्क गायब होने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स स्क्रीनशॉट्स भेज रहे हैं, जिनमें उनके मोबाइल पर सिग्नल नजर नहीं आ रहे हैं।

ट्विटर पर #JioDown कर रहा ट्रेंड

जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत करने के लिए लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया, जिसके बाद #JioDown हैशटेग ट्रेंड करने लगा। 1 घंटे में हजारों लोगों ने ट्वीट किया।

संबंधित खबरें...