
देश में बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले कोविड वर्किंग ग्रुप और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के अध्यक्ष एन. के. अरोड़ा ने कहा कि हमने 12-14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का विस्तार किया है। क्योंकि उनमें उच्च जोखिम का खतरा है।
कोई भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है
NTAGI के अध्यक्ष ने बताया कि चीन, सिंगापुर में मामले बढ़ रहे हैं। कोई भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। हालांकि अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।
कल से शुरू हो रहा बच्चों का वैक्सीनेशन
16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित : मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।
ये भी पढ़ें – हिजाब विवाद मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं