ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, सिर में आई चोट

पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी का शनिवार (20 जुलाई) को एक्सीडेंट हो गया। वो अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दौरे पर थे। इस दौरान मंत्री की गाड़ी, काफिले में चल रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई। जितिन प्रसाद के साथ उनका रसोइया और निज सचिव भी घायल हो गया है।

हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने रास्ते में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को मौके पर ही छोड़ दिया और दूसरी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। ये घटना मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में हुई। बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद के सिर में चोट लगी है।

काफिले की 3 गाड़ी आपस में टकराई

दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत आए हैं। मझोला से बिरहनी जाते समय उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिस वाहन में केंद्रीय राज्य मंत्री यात्रा कर रहे थे वह गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

बाढ़ की चपेट में आए गांवों का दौरा करने पहुंचे थे

जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों का हाल देखने जा रहे थे। काफिले में उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक प्रकाशानंद और एमएलसी सुधीर गुप्ता की गाड़ियां भी शामिल थी। बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश के बाच अचानक आई बाढ़ ने इलाके के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके कारण वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें- पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित Kamala Pujari का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

संबंधित खबरें...

Back to top button