शिक्षा और करियर

जेईई मेन रिजल्ट 2021: 44 कैंडिडेट ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, 18 उम्मीदवारों को मिली पहली रैंक

नई दिल्ली। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन 2021 के चौथे सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम में 44 कैंडिडेट ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं 18 कैंडिडेट ऐसे हैं जिनको पहली रैंक मिली है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी मंगलवार देर रात दी गई।

jeemain.nta.nic.in पर देखें रिजल्ट

जेईई मेन में पहली रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट में आंध्र प्रदेश के 4, राजस्थान के 3; दिल्ली, यूपी और तेलंगाना से 2; बिहार, कर्नाटक, पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र से 1-1 उम्मीदवार शामिल हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

पहला स्थान हासिल करने वाले कैंडिडेट की लिस्ट

स्टूडेंट के नाम  राज्य
दुग्गीनेनी वेंकट पनीश आंध्र प्रदेश
पसला वीरा शिवा आंध्र प्रदेश
कंचनपल्ली राहुल नायडू आंध्र प्रदेश
कर्णम लोकेश आंध्र प्रदेश
सिद्धांत मुखर्जी राजस्थान
मृदुल अग्रवाल राजस्थान
अंशुल वर्मा राजस्थान
रुचीर बंसल दिल्ली (एनसीटी)
काव्य चोपड़ा दिल्ली (एनसीटी)
अमैया सिंघल उत्तर प्रदेश
पाल अग्रवाल उत्तर प्रदेश
कोम्मा शरन्या तेलंगाना
जोस्युला वेंकट आदित्य तेलंगाना
वैभव विशाल बिहार
गौरब दास कर्नाटक
अथर्व अभिजीत तांबट महाराष्ट्र
पुलकित गोयल पंजाब
गुरअमृत सिंह चंडीगढ़

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • ‘जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • जेईई मेन 2021रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button