इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

National Youth Day 2023 : सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए CM शिवराज, बोले- दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं जो न कर सकें

इंदौर/भोपाल। स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर गुरुवार को मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन किए गए। इस दौरान इंदौर में आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के स्कूल परिसर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अपने आप को कमजोर नहीं मानना चाहिए : सीएम

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि जो जैसा सोचता है, करता है, वह वैसा ही बन जाता है। इसलिए किसी को भी अपने आप को कमजोर नहीं मानना चाहिए। मजबूत मानना चाहिए और वे मजबूत भी बनेंगे।

मनुष्य हर काम कर सकता है : सीएम

सीएम शिवराज ने बोले कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़-मांस का पुतला नहीं है। वह अमृत का पुत्र है, ईश्वर का अंश है, अमर-आनंद का भागी है और अनंत शक्तियों का भंडार है। दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं जो वो न कर सके। मेरे बेटा-बेटियों आप में से हर एक कुछ बड़ा करने का ठाने। देखो, इंदौर ने सोचा और कर दिया। इंदौर ने ठाना कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा, जैसा शहर ने किया वैसा व्यक्ति ठाने तो कर सकता है।

बच्चों से बोले सीएम- आगे बढ़ने का संकल्प करो

सीएम शिवराज ने कहा कि स्वामी जी को प्रणाम करते हुए मैं यही प्रार्थना करता हूं। तुम आगे बढ़ने का संकल्प करो। उठो, जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत। मैं भी नहीं रुकने वाला…, तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्य प्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना है।

बच्चों प्रतिदिन योग करने का संकल्प लें : सीएम

मेरे बच्चों, शरीर में शक्ति होगी, तभी तुम कोई बड़ा काम कर सकोगे। स्वस्थ शरीर के लिए योग और व्यायाम करो। इसके माध्यम से ही महान लक्ष्यों की प्राप्ति संभव है। मेरे प्रिय बेटे- बेटियों, आप संकल्प करें कि आज से आप प्रतिदिन योग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

भोपाल में गृह मंत्री और महापौर ने किया योग

युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ योग किया। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Ujjain News : अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, शिव तांडव का किया पाठ

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button