ताजा खबरराष्ट्रीय

Lucknow News : निर्वाण बालगृह में फूड पॉइजनिंग से चार बच्चों की मौत, 24 बच्चे अस्पताल में भर्ती, प्रशासन ने जांच के दिए आदेश

लखनऊ के मोहान रोड स्थित निर्वाण बालगृह में रहस्यमयी परिस्थितियों में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने इस गंभीर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। फूड पॉइजनिंग की आशंका के तहत भोजन और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिलाधिकारी और कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया।

चार दिनों में चार बच्चों की मौत

गुरुवार को इलाज के दौरान सूरज नामक बच्चे की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या चार हो गई। इससे पहले सोमवार को 12 वर्षीय शिवांक, मंगलवार को 15 वर्षीय रेनू और 12 वर्षीय दीपा की मौत हो चुकी थी।

संस्थान में रहने वाले 70 मानसिक मंदित बच्चों में से 24 की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिनमें से छह को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 15 बच्चों का इलाज अभी जारी है।

फूड पॉइजनिंग की आशंका, जांच के आदेश

22 मार्च की रात को संस्था में बच्चों को भोजन कराया गया था। कुछ ही देर बाद कुछ बच्चों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। धीरे-धीरे यह समस्या अन्य बच्चों में भी फैल गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों को संदेह है कि दूषित भोजन या पानी से संक्रमण फैला, जिससे बच्चों की हालत बिगड़ी।

देखें VIDEO…

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। प्रशासन ने विसरा और हार्ट को संरक्षित कर लिया है और विस्तृत फॉरेंसिक जांच के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन सख्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा, “घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा और सेहत हमारी प्राथमिकता है।” प्रशासन ने संस्था का निरीक्षण कर संचालक से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

घटना के प्रमुख बिंदु-

  • चार बच्चों की संदिग्ध मौत, 24 अस्पताल में भर्ती।
  • फूड पॉइज़निंग की आशंका, भोजन और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
  • लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी।
  • सीएमओ की टीम 46 अन्य बच्चों की निगरानी कर रही है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, विसरा जांच के आदेश।
  • प्रशासन ने संस्था का निरीक्षण कर संचालक से पूछताछ की।
  • दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

प्रशासन का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही मौतों के असली कारण का पता चल सकेगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button