इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

अयोध्या सहित 12 ज्योर्तिलिंगों के घर बैठे दर्शन और आरती कर सकेंगे अब देश-विदेश के लोग

शहर के युवाओं ने तैयार की वीआर डिवाइस

प्रभा उपाध्याय-इंदौर। देश ही नहीं दुनियाभर के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं, लेकिन उम्र से इस पड़ाव में जहां लोग ठीक से खड़े नहीं हो सकते। उनके लिए वहां जाकर दर्शन करना बहुत मुश्किल है, कभी सोचा भी नहीं अयोध्या जा पाएंगे, लेकिन आज घर बैठे राममंदिर और रामलला के दर्शन होने से जीवन सफल हो गया।

यह कहना है 71 वर्षीया रामकन्या बाई का। ऐसी की प्रतिक्रिया कई बुजुर्गों ने भी दी। उन्होंने वीआर डिवाइस के जरिए वर्चुअल रियलिटी आसानी से घर बैठे न केवल दर्शन किए बल्कि, रामलला को पुष्प भी अर्पित किए हैं। इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी ने खास तरह का वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस तैयार की है। इसकी मदद से अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के दर्शन वर्चुअल कराने की जिम्मेदारी युवाओं से उठाई है।

अनंत युग से सनातन धर्म को मिलेगा बढ़ावा

वीरेडिकल्स इंडिया आईटी कंपनी के को-फाउंडर धर्मेद्र पंवार ने बताया कि इस प्रोग्राम को बनाने में 8 लोगों की टीम लंबे वक्त से काम कर रही है। इस प्रोग्राम के जरिए लोग अपने शहर में ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर, खजराना, महाकाल लोक उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित 12 ज्योतिलिंग और वैष्णोदेवी के साथ प्रख्यात देवधाम के दर्शन कर सकेंगे। सनातन धर्म को बढ़ावा देने के मकसद तैयार किए गए अनंतयुग प्रोजेक्ट में भारत की संस्कृति संस्कार और पौराणिक कथाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अयोध्या भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है। साथ ही देश-विदेश के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे। यह डिवाइस बुजुर्गों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

भगवान को फूल एवं प्रसाद भी अर्पित कर सकेंगे लोग

हम इस प्रोग्रामिंग को हैंडट्रैकिंग एप्लीकेशन में बदल रहे हैं। 60 फीसद तक काम हो चुका है, जो जल्द ही शहरवासियों के सामने आएगा। इससे लोग वर्चुअल रूप से मंदिर की सीढ़ियां चढ़कर अंदर प्रवेश करने का अनुभव कर सकेंगे। लोग घर बैठे अपने हाथों से भगवान को फूल चढ़ाने और आरती करने का आनंद भी ले सकेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button