बॉलीवुडमनोरंजन

फिर ‘लव’ की शरण में नुसरत

हाल ही में फिल्म ‘सेल्फी’ के तुरंत बाद अभिनेत्री नुसरत भरुचा निर्देशक लव रंजन की नयी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कैमियो रोल में दिखाई पड़ी हैं। असल में नुसरत एक अरसे से लव के साथ दोबारा अपनी ट्यूनिंग बैठाने के लिए बेताब थीं। दोनों के बीच ‘सोनू की टीटू…’ के बाद जो मतभेद आ गए थे, उसके बादल अब छंटने लगे हैं।

दरअसल, नुसरत ने कई फिल्में की, लेकिन ज्यादातर में उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई जो उनके मेंटर लव रंजन के साथ उन्हें मिली थी। नुसरत के पास अब भी कई फिल्में हैं,पर वह सबसे ज्यादा कार्तिक के साथ मेंटर लव रंजन की अगली फिल्म को लेकर क्रेजी हैं। उम्मीद है कि नुसरत अपने मेंटर के साथ फिर एक बार वही कमाल कर पाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button