इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Khandwa News : देवर-भाभी ने जंगल में एक ही साड़ी का फंदा बनाकर लगा ली फांसी, दे दी जान, तीन दिनों से थे लापता

खंडवा। जिले में सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देवर और भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों तीन दिन से लापता थे। मंगलवार सुबह उनके शव जंगल में पेड़ से लटके मिले। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देवर भी शादीशुदा था। वहीं महिला का पति पुणे में मजदूरी करता हैं।

दोनों में देवर-भाभी का रिश्ता

जानकारी के मुताबिक, ये घटना जिले के आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र के गांव गुलाईमाल की है। देवर-भाभी ने जंगल में एक ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। महिला फांसी लगने वाले युवक के चचेरे भाई की पत्नी हैं। दोनों मृतकों में देवर-भाभी का रिश्ता था और दोनों काफी समय से प्रेम-प्रसंग में थे। फिलहाल, पुलिस ने शवों फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।

महिला के 4 और युवक के दो बच्चे

बता दें कि महिला के 4 बच्चे हैं। इतना ही नहीं युवक की भी दो संतानें हैं।‌ इधर, खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।‌ पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का हैं।‌

ये भी पढ़ें- सागर में लोकायुक्त की कार्रवाई : चौकी प्रभारी 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, एक्सीडेंट में जब्त बस को छोड़ने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button