ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को नोटिस, भोपाल के सरकारी आवास पर अवैध कब्जा, देखें आदेश

भोपाल। इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहने वाली छतरपुर की तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के खिलाफ कार्रवाई का नोटिस जारी हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने भोपाल में सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा रखने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। निशा बांगरे ने भोपाल से छतरपुर ट्रांसफर के बावजूद राजधानी के सरकारी आवास पर कब्जा जमा रखा है।

22 जून को दिया था इस्तीफा

दरअसल, छतरपुर के लवकुश नगर की SDM निशा बांगरे ने 22 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के‎ प्रमुख सचिव को‎ त्यागपत्र भेजा। जिसमें लिखा था कि स्वयं के निजी आवास के उद्घाटन पर जाने के लिए मना कर दिया गया। साथ ही उन्हें विश्व शांति सम्मेलन में तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन के लिए भी जाने की अनुमति नहीं दी गई। इन सबसे व्यथित होकर उन्होंने इस्तीफा देने का कदम उठाया।

दंडात्मक कार्रवाई के लिए भेजा नोटिस

इधर, मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी शनिवार को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि वे भोपाल में चार इमली स्थित बंगले में अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और कई बार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने उसे खाली नहीं किया है। उनका यह कृत्य दंडात्मक कार्रवाई की श्रेणी में आता है। साथ ही निशा बांगरे के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button