
इंदौर/जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव में शनिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इंदौर भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के नामांकन दाखिल से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजवाड़ा पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र। इंदौर में लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच में है।
इसके बाद सीएम शिवराज जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड जबलपुर बनेगी। अब जबलपुर विकास की लंबी उड़ान भरने के लिए तैयार है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उपस्थित रहे।
जामदार जबलपुर में करेंगे काम शानदार : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में कहा कि जबलपुर में काम करेंगे शानदार, डॉ. जितेंद्र जामदार। मां नर्मदा की सेवा करने वाले, पर्यावरण और मानवता की सेवा में अपना जीवन लगा देने वाले डॉ. जितेन्द्र जामदार को भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया, जबकि कांग्रेस ने अपने विधायकों को ही मैदान में उतार दिया। जबलपुर को हमने कस्बे से शहर बनाया है और इसे हिन्दुस्तान के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाएंगे।
आईटी पार्क और ग्लोबल पार्क बनेगा : सीएम
सीएम ने कहा, क्लीन सिटी जबलपुर, ग्रीन सिटी जबलपुर को हम विकास की सौगात देंगे। आईटी पार्क, ग्लोबल पार्क बनेगा। हमारे पास जबलपुर के विकास का रोडमैप तैयार है। हम इसके विकास और गरीबों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जबलपुर में हमारी एक लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। इनकी मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा की फीस भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएगी।
जबलपुर के विकास के लिए अपना आशीर्वाद
जबलपुर के विकास, जनता के कल्याण के लिए आपसे प्रार्थना है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल का बटन दबाकर डॉ. जितेंद्र जामदार जी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइए। जबलपुर विकास की लंबी उड़ान भरने को तैयार है। जबलपुर विकास की लंबी उड़ान भरे इसलिए आप जितेंद्र जामदार जी को अपना मेयर बनाएं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में BJP के पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा : मंथन के बाद 85 वार्डों में इन्हें मिला टिकट, देखें लिस्ट

पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में कहा कि पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र। भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है, मोदी जी, अमित जी, नड्डा जी हमारे नेता हैं। पार्टी ने गाइडलाइंस बनाई कि एक व्यक्ति के पास एक पद रहेगा। कांग्रेस में तो एक ही आदमी विधायक, सांसद और महापौर के उम्मीदवार। कमलनाथ या तो आपके पास कार्यकर्ता ही नहीं है, या कार्यकर्ता हैं तो उनकी कोई इज्जत नहीं है। इंदौर में लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच में है।
मध्य प्रदेश का विकास इंजन है इंदौर : सीएम
सीएम ने कहा, इंदौर की अपनी परंपराएं हैं, अपनी संस्कृति और अपने संस्कार हैं। स्वच्छता और विकास में अनूठा इतिहास रचने वाला इंदौर मेरे सपनों का शहर है। मध्य प्रदेश का विकास इंजन है इंदौर। मेरे भाइयों-बहनों, आपने बहेलिया और पक्षियों की वह कहानी सुनी होगी। मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि कांग्रेस के बिछाए झूठ के जाल में मत फंसना। पुष्यमित्र भार्गव हमारे जाने-पहचाने, जांचे-परखे और खरे उम्मीदवार हैं। आप सबका उनको आशीर्वाद मिले।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बनाकर रखा था, BJP मेयर प्रत्याशी ने लिए दो संकल्प
महापौर और सभी 85 पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाइए
सीएम ने कहा, इंदौर के विकास, जनता के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी का मेयर बहुत जरूरी है, ताकि राज्य सरकार जो पैसे विकास और जनकल्याण के लिए भेजे, वह जनता तक पहुंचे। इंदौरवासियों मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इंदौर के महापौर पद के प्रत्याशी और सभी 85 पार्षद प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाइए। हम सब मिलकर इंदौर के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेंगे।