
इंदौर। शहर के पास हत्यारी खोह में पिकनिक मनाने पहुंचे दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस को कई घंटों की तलाश के बाद दोनों के शव मिले। इनके साथ इनके अन्य दोस्त भी यहां घूमने आए थे। जानकारी के मुताबिक, सभी अर पर झूठ बोलकर पानी वाली जगह हत्यारी खोह घूमने पहुंचे थे।
दोनों छात्रों की हुई पहचान
दोनों छात्रों की पहचान सुमित पिता राकेश उम्र 15 वर्ष निवासी खरगोन और रोहित निगम उम्र 17 वर्ष निवासी इंदौर के रूप में हुई है। दोनों अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। सुमित 11वीं और रोहित 12वीं में पढ़ता था।
पुलिस को चकमा देकर पहुंचे लड़के
पुलिस ने रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। लेकिन रोहित-सुमित पुलिस को चकमा देते हुए करीब दो किमी दूर से हत्यारी खोह पहुंच गए। चारों दोस्तों ने पहले सेल्फी ली और झरने के पास रील बनाई। जिसके बाद रोहित और सुमित कुंड में नहाने चले गए और गहरे पानी में डूब गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
दोस्तों को डूबता देख ग्रामीणों को बुलाया
जिसके बाद उनके दो अन्य दोस्तों ने उन्हें डूबता देख ग्रामीणों को बुलाया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। दोनों के शव को करीब 1000 फीट उपर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)