बॉलीवुडमनोरंजन

नोरा फतेही को हुआ कोरोना: खुद को किया आइसोलेट, पोस्ट शेयर कर बोलीं- आपके जीवन से जरूरी कुछ नहीं

मनोरंजन जगत में एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कल ही कपूर खानदान के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं अब ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। नोरा सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। उनको डॉक्टरों की निगरानी में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। नोरा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

पोस्ट शेयर कर कही ये बात

नोरा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं इस वक्त कोरोना से लड़ रही हूं। इसने सच में मुझे बहुत प्रभावित किया है, फिलहाल डॉक्टर्स की देख रेख में हूं। कृप्या आप सभी सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, यह किसी को भी हो सकता है। जीवन से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

बॉलीवुड में कोरोना

सबसे पहले करीना और अमृता अरोड़ा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया था। वहीं कई स्टार्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को ही कपूर फैमिली में अर्जुन कपूर सहित अंशुला कपूर, रिया कपूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर और बहन अंशुला समेत 4 सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव, करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में हुए थे शामिल

नोरा को किया गया स्पॉट!

नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बारे में प्रवक्ता ने कहा कि, ”कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें।”

ये भी पढ़ें- January 2022 Movie Release: ‘RRR’ से लेकर ‘ये काली काली आंखें’ तक, साल की शुरुआत में रिलीज हो रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज

शूटिंग पर ओमिक्रॉन का असर

मुंबई में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते केस का असर शूटिंग पर पड़ने लगा है। कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का घोषित हो चुका है। फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button