इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में आफत की बारिश : बड़नगर में हेलिकॉप्टर से गर्भवती महिला का रेस्क्यू, इंदौर-उज्जैन में कल भी स्कूलों में छुट्टी

इंदौर/उज्जैन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश को दौर जारी है। वहीं शनिवार को इंदौर और उज्जैन में जमकर पानी बरसा। जिससे बाढ़ के हालात बन गए, इंदौर और उज्जैन में पानी में घिरे लोगों को बोट से रेस्क्यू किया गया। निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है।

गर्भवती महिला का किया रेस्क्यू

इधर, उज्जैन जिले के बड़नगर के सेमलिया गांव में हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बता दें कि शनिवार से यहां गर्भवती महिला सहित कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम शनिवार रात से कर रेस्क्यू रही थी, लेकिन रेस्क्यू सफलता नहीं मिलने पर उज्जैन कलेक्टर ने सेना का हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के लिए मंगाया। रविवार को गर्भवती और उसके पति का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद महिला और उसके पति को सुरक्षित निकाल कर इंदौर ले जाया गया।

दरअसल, बड़नगर में चामला नदी उफान पर है। होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडर संतोष जाट ने बताया कि बहाव तेज होने के कारण बोट महिला के घर तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस वजह से कलेक्टर काके हेलिकॉप्टर मंगवाना पड़ा। वहीं अब तक गांव से 350 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

इंदौर-उज्जैन में स्कूलों की छुट्टी

भारी बारिश के चलते इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कल 18 सितंबर को जिले में प्री नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। बता दें कि शनिवार को भी दोनों जिलों में स्कूलों की छुट्टी था।

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसा शिवना का पानी

इधर, मंदसौर में इस सीजन में पहली बार शिवना नदी ने भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक किया। शनिवार रात नदी का पानी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। माना जाता है कि जब-जब भी शिवना मैया का जल पशुपतिनाथ के गर्भगृह में पहुंचता है और भगवान का अभिषेक करता है। मंदसौर वासियों के लिए वह साल अच्छा होता है।

लगातार हो रही बारिश के बाद जिले की सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पुल-पुलियाओं पर पानी की आवक बढ़ने के बाद कई जगह आगमन अवरुद्ध है। वहीं शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति के बाद जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि मंदसौर में पिछले शुक्रवार और शनिवार से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मंदसौर पुलिस प्रशासन बारिश के हालतों पर नजर बनाए हुए हैं और आमजन से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- मंदसौर : पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसा शिवना का पानी, शिवना ने किया अष्टमुखी महादेव का अभिषेक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button