इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, देखें VIDEO

इंदौर। शहर में एक 16 वर्षीय बच्चे की ऑपरेशन होने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद नर्स और ड्यूटी डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा। वहीं बच्चे की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी तबीयत

इंदौर में स्थित रुस्तम का बगीचा में रहने वाले 16 वर्षीय प्रेम कश्यप को परिवार के लोग कान में फुंसी होने के कारण पिछले 5 दिनों पूर्व अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फुंसी ने गठान का रूप ले लिया था तो डॉक्टर ने परिवार को ऑपरेशन करने के लिए कहा था। इसके बाद आज बच्चे प्रेम का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन ऑपरेशन के बाद वार्ड में नर्स इंजेक्शन लगाने के लिए गई तो उसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

लापरवाह डॉक्टर और नर्स कार्रवाई की मांग

बच्चे की मौत कैसे हुई यह साफ नहीं हो सका है। लेकिन, मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वहीं बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के वार्ड में जो नर्स थी उसने गलत इंजेक्शन लगाया है। इसकी वजह से बच्चे की मौत हुई है। लापरवाही करने वाले डॉक्टर और नर्स पर पुलिस कार्रवाई करें, परिवार ने इसकी मांग की है। वहीं परिवार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम एमवाय अस्पताल और जिला अस्पताल में नहीं करवाना चाहते हैं। बच्चे का पोस्टमार्टम कोई शहर के बड़े अस्पताल में किया जाए।

संयोगितागंज पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

संयोगितागंज थाना के टीआई विजय तिवारी ने बताया कि 16 वर्षीय प्रेम की मौत के बाद संयोगितागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और बच्चे के शव को वार्ड से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, लेकिन परिवारों का हंगामा खत्म नहीं हो रहा था । वहीं पुलिस का कहना है कि प्रेम के शव को पोस्टमार्टम रूम भिजवाया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का खुलता होगा। जबकि, परिवार ने डॉक्टर और नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- Indore News : सूदखोर से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, 3 हजार के बदले ले लिए 37 हजार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button