
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मैंने कल भी कहा था कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं है, दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है यह जिसमें कमलनाथ अनुपस्थित रहे। अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जब वह नहीं रहते हैं इससे समझ आता है कि कांग्रेस कैसी एकजुट है। कल तो ऐसा लग रहा था कि नेता प्रतिपक्ष लोगों से विधायकों को बुला-बुलाकर हस्ताक्षर करा रहे थे। उसके बावजूद भी आधे लोगों ने उस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए। नेता प्रतिपक्ष की दयनीय स्थिति थी, मेरे मित्र हैं और वरिष्ठ नेता। जैसे कह रहे हों कि भाई तुम कमलनाथ जी हस्ताक्षर करोगे कि नहीं और यह काल्पनिक है कि कमलनाथ जी कह रहे हों कि पहले उससे पूछकर आओ कि वो कार्यकारी अध्यक्ष कहना छोड़ेगा की नहीं।
गृह मंत्री @drnarottammisra ने #कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने कल भी कहा था @OfficeOfKNath के हस्ताक्षर नहीं है, दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है यह जिसमें कमलनाथ अनुपस्थित रहे। अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जब वह नहीं रहते हैं इससे समझ आता है कि कांग्रेस कैसी… https://t.co/uknWEVWCxA pic.twitter.com/bgNpJEcQbe
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
‘कमलनाथ की तानाशाही में कांग्रेस पिस रही है’
अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील के उदयगढ़ में कमलनाथ द्वारा कल सीएम शिवराज को कलाकार कहने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल तो उनकी खुशी दिख रही थी। ऐसा लग रहा थी कि उनकी कोई मुराद पूरी हो गई। चेहरे पर झलक रहा था उनके। एक उनका तानाशाही का बयान भी देखा मैंने… कमलनाथ कैसे-कैसे वाक्य बोल रहे हैं। इमरजेंसी के कमलनाथ नायक-खलनायक रहे वो हमें तानाशाह बोल रहे हैं। यह भी अचम्बे की बात है। तानाशाही तो आपकी है जिसकी चक्की में इस समय कांग्रेस पिस रही है।