
जबलपुर। पाटन-जबलपुर मार्ग पर रोसरा गांव के पास बने साइलो गेहूं खरीदी केंद्र के सामने गेहूं लोड कर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रक का केबिन और कुछ अनाज की बोरियों पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
पाटन थाना अंतर्गत ग्राम रोसरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक यूपी 65 बीटी 5091 में सायलो केंद्र से गेहूं लोड किया गया गया, जिसे चालक द्वारा केंद्र के बाहर जबलपुर पाटन मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया गया। इसी दौरान ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
#जबलपुर– पाटन-जबलपुर मार्ग पर ग्राम रोसरा साइलो केंद्र के पास गेहूं से लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद #आग पर काबू पाया, अग्निकांड से ट्रक का केबिन और दस बोरी गेहूं जला, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #Fire… pic.twitter.com/9sUpaLYpIS
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
गेहूं की 10 बोरियां जली
अग्निकांड में ट्रक में लोड गेहूं की 10 बोरियां जल गई। वहीं ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण आग ट्रक के पिछले हिस्से तक आग नहीं पहुंच सकी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
(इनपुट- सुशील पांडेय)