नई दिल्ली। दिल्ली के AQUILA रेस्टोरेंट ने एक महिला को इसलिए प्रवेश देने से मना कर दिया क्योंकि वो साड़ी को स्मार्ट कैजुअल नहीं मानते। महिला ने जब स्टाफ से इसका कारण पूछा तो उन्होने जवाब दिया कि साड़ी पहन कर आने की अनुमति नहीं है। रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने कहा कि वहां सिर्फ स्मार्ट केजुएल की इजाजत है और साड़ी को उस श्रेणी में नहीं रखा जाता। महिला अनीता की इसके बाद कर्मचारियों से बहस भी हो गई जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
साड़ी को लेकर विवाद, देखें वीडियो#DelhiRestaurant #RestaurantNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RcmZXR1lPQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 23, 2021
राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट के मार्केटिंग मैनेजर और पीआर डायरेक्टर को 28 सितंबर को आयोग के सामने पेश होने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि अगर महिला के आरोप सही हैं तो रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं रेस्टोरेंट ने मामले पर सोशल मीडिया पर आकर अपनी सफाई दी है। रेस्टोरेंट ने कहा है कि हम चर्चा कर रहे थे कि महिला को कहां बैठाया जाए, इसी दौरान वो अंदर आईं और स्टाफ को गाली देते हुए झगड़ने लगीं। हमारे मैनेजर को थप्पड़ मार दिया। रेस्टोरेंट ने कहा कि वो CCTV फुटेज भी अटैच कर रहे हैं।