
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साल 2023 के पहले रोजगार मेले में शामिल हुए। उन्होंने देश के 71,000 युवाओं को रोजगार मेले के तहत जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि, नए साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है।
रोजगार मेले सरकार की पहचान
पीएम ने कहा कि रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। यह दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। सभी भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहे हैं। कल ही असम ने इसका आयोजन किया था। अन्य राज्य भी जल्द ही ऐसा ही करने जा रहे हैं। साल 2023 की शुरुआत लोगों के दिलों में नए जोश के साथ हुई है। यह रोजगार मेला देश के 71,000 से अधिक परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है।
Addressing the Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/1jA5ocfXdH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2023
सिटिजेन ऑलवेज राइट
पीएम मोदी ने कहा, ‘व्यापार की दुनिया में कहा जाता है, कंज्यूमर इज ऑलवेज राइट। ठीक वैसे ही, शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए Citizen is Always right। हम लगातार रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।” सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते ‘विकसित भारत’ में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी और विशेष जिम्मेदारी रहेगी।
स्वरोजगार को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा, ‘सेल्फ लर्निंग आज की पीढ़ी को मिला तोहफा है, इसे जाने न दें। टेक्नोलॉजी से सेल्फ लर्निंग के जरिए अपने ज्ञान में लगातार विस्तार करते रहें। मैं मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता। जीवन में लगातार सीखते रहने की ललक ही हम सब को आगे बढ़ाती है।’
स्वरोजगार के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘देश के छोटे-छोटे शहरों में लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है। युवाओं में स्टार्टअप को लेकर जो जोश है, वह देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रहा है। स्टार्टअप की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई।’